फुटनोट
a शैतान बहुत ही शातिर है। वह एक शिकारी की तरह हमें फँसाने की कोशिश करता है फिर चाहे हम सालों से यहोवा की उपासना क्यों न कर रहे हों। इस लेख में हम दो फंदों की बात करेंगे, जिनके ज़रिए वह यहोवा के साथ हमारा रिश्ता तोड़ने की कोशिश करता है। वे हैं, घमंड और लालच। हम कुछ लोगों के उदाहरण भी देखेंगे जो इन फंदों में फँस गए। और यह भी जानेंगे कि हम क्या कर सकते हैं, ताकि हम शैतान के फंदों में न फँसें।