फुटनोट
c तसवीर के बारे में: बाइबल अध्ययन करने से एक व्यक्ति की ज़िंदगी बदल जाती है: शुरू-शुरू में वह यहोवा के बारे में कुछ नहीं जानता और उसकी ज़िंदगी का कोई मकसद नहीं होता। फिर साक्षी उससे मिलते हैं और वह बाइबल अध्ययन करने लगता है। कुछ समय बाद वह समर्पण करता है और बपतिस्मा लेता है। उसके बाद वह भी चेला बनाने के काम में हिस्सा लेता है। फिर जब वे सब नयी दुनिया में जाते हैं, तो खुशी से ज़िंदगी बिताते हैं।