फुटनोट
b तसवीर के बारे में: यहोवा ने इंसानों को अपनी छवि में बनाया है। इस वजह से एक पति-पत्नी एक-दूसरे से और अपने बेटों से प्यार और करुणा से पेश आ रहे हैं। वे यहोवा से भी प्यार करते हैं। उन्हें यहोवा से मिले वरदान की कदर है, इसलिए वे अपने बेटों को यहोवा से प्यार करना सिखा रहे हैं। वे उन्हें एक वीडियो दिखाकर समझा रहे हैं कि यहोवा ने यीशु का बलिदान क्यों दिया। वे बच्चों को यह भी सिखा रहे हैं कि नयी दुनिया में वे धरती और जानवरों की देखभाल करेंगे।