फुटनोट
a क्या आपने कभी सालों से यहोवा की सेवा करनेवाले किसी भाई या बहन को यह कहते सुना है, “मैंने नहीं सोचा था कि यह दुनिया इतने लंबे समय तक टिकेगी।” हम सब चाहते हैं कि इस दुष्ट दुनिया का नाश हो जाए, लेकिन हमें सब्र रखना होगा। इस लेख में हम सीखेंगे कि बाइबल के कौन-से सिद्धांत सब्र रखने में हमारी मदद करेंगे। हम ऐसे दो हालात के बारे में भी बात करेंगे, जिनमें हमें यहोवा के वक्त का इंतज़ार करना चाहिए। आखिर में हम चर्चा करेंगे कि जो लोग सब्र रखते हैं, उन्हें क्या आशीषें मिलेंगी।