फुटनोट
b तसवीर के बारे में: बहन, बचपन से यहोवा से प्रार्थना करती आयी है। जब वह छोटी थी, तब उसके माता-पिता ने उसे प्रार्थना करना सिखाया। जब वह जवान हुई, तो वह पायनियर सेवा करने लगी। वह अकसर यहोवा से प्रार्थना करती थी कि वह उसकी सेवा पर आशीष दे। कई साल बाद, उसका पति बहुत बीमार हो गया। उसने यहोवा से बिनती की कि वह उसे इस मुश्किल को सहने की ताकत दे। आज वह एक विधवा है और वह अब भी यहोवा से प्रार्थना करती है। उसे यकीन है कि यहोवा हमेशा की तरह आज भी उसकी प्रार्थनाओं का जवाब देगा।