फुटनोट
a इस लेख में हम हाग्गै 2:7 की भविष्यवाणी पर चर्चा करेंगे। इस आयत की जो समझ थी, उसमें थोड़ी फेरबदल हुई है। हम जानेंगे कि हम किस तरह उस काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं, जो सब राष्ट्रों को हिला रहा है। हम यह भी सीखेंगे कि यह काम क्यों कुछ लोगों को अच्छा लगता है और कुछ लोगों को नहीं।