फुटनोट
a हम यहोवा से बहुत प्यार करते हैं और उसे खुश करना चाहते हैं। इसलिए हमें उसकी तरह पवित्र बनना होगा, क्योंकि वह पवित्र है। लेकिन क्या हम पापी इंसान पवित्र बन सकते हैं? हाँ, बन सकते हैं। प्रेषित पतरस ने मसीहियों को जो सलाह दी और यहोवा ने प्राचीन इसराएल को जो नियम दिए, उनसे हम सीखेंगे कि हम अपना चालचलन कैसे पवित्र बनाए रख सकते हैं।