फुटनोट
a यहोवा ने भविष्यवक्ता जकरयाह को कई रोमांचक दर्शन दिखाए। इनसे जकरयाह और यहोवा के लोगों को हिम्मत मिली, ताकि वे मुश्किलों के बावजूद शुद्ध उपासना दोबारा शुरू करें। उन दर्शनों से आज हमें भी अपनी मुश्किलों का सामना करने की हिम्मत मिल सकती है। इस लेख में हम उनमें से एक दर्शन पर चर्चा करेंगे। वह है एक दीवट और जैतून के दो पेड़ों का दर्शन।