फुटनोट
a यहोवा ने इंसानों को एक खास काबिलीयत दी है, वह है बोलने की काबिलीयत। पर अफसोस, बहुत-से लोग इस काबिलीयत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और उनकी बोली खराब होती जा रही है। ऐसे में हम क्या कर सकते हैं ताकि हमारी बोली अच्छी रहे और इससे दूसरों का हौसला बढ़े? जब हम प्रचार करते हैं, सभाओं में होते हैं और दूसरों से बात करते हैं, तो हम अपनी बोली से यहोवा को कैसे खुश कर सकते हैं? इस लेख में हम इन सवालों के जवाब जानेंगे।