फुटनोट
a जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सोचते हैं जिस पर बहुत तकलीफें आयीं, तो शायद आपके मन में अय्यूब का खयाल आए। वह मुश्किलों के बावजूद वफादार बना रहा। पर हम उसके किस्से से और क्या सीख सकते हैं? (1) शैतान हमें यहोवा को छोड़ने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। (2) यहोवा अच्छे से जानता है कि हम पर क्या बीत रही है। (3) जैसे यहोवा ने अय्यूब की मुश्किलें दूर कर दीं, वैसे ही वह एक दिन हमारी तकलीफें भी पूरी तरह मिटा देगा। जब हमें इन बातों पर पक्का यकीन होगा और हम इनके मुताबिक काम करेंगे, तब हम दिखाएँगे कि हम “यहोवा पर आशा” रखते हैं।