फुटनोट
a जब नौजवान बपतिस्मा लेते हैं, तो यहोवा के सभी सेवकों को बहुत खुशी होती है। लेकिन बपतिस्मा लेना ही सबकुछ नहीं है। इसके बाद भी इन भाई-बहनों को आगे बढ़ते रहना है। इस लेख में हम जानेंगे कि जिन नौजवान भाई-बहनों ने बपतिस्मा लिया है, वे कैसे एक प्रौढ़ मसीही बन सकते हैं।