फुटनोट
a आज हम सबको कई मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं और हम अकेले इनका सामना नहीं कर सकते। हमें यहोवा की ज़रूरत है। इस लेख से इस बात पर हमारा यकीन बढ़ेगा कि यहोवा हम पर ध्यान देता है और उसे हमारी बहुत परवाह है। वह जानता है कि हममें से हर कोई किस मुश्किल से गुज़र रहा है और उसका सामना करने के लिए वह हमारी मदद करता है।