फुटनोट
b बाइबल में बताया गया है कि मंडली में कुछ ऐसे लोग भी हो सकते हैं, जिन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। (यहू. 4) हो सकता है, वे “टेढ़ी-मेढ़ी बातें” कहकर भाई-बहनों को गुमराह करने की कोशिश करें। (प्रेषि. 20:30) हमें ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, ना ही उन पर भरोसा करना चाहिए।