फुटनोट
c पहले हम मानते थे कि यूहन्ना 5:29 में यीशु बता रहा था कि कुछ लोग “सज़ा पाने के लिए” ज़िंदा किए जाएँगे। लेकिन आस-पास की आयतों को पढ़ने से लगता है कि यहाँ यीशु के कहने का कुछ और मतलब था। ऐसा मालूम पड़ता है कि वह “न्याय” किए जाने की बात कर रहा था जिसका मतलब है कुछ वक्त तक किसी को जाँचना या परखना। या जैसे एक यूनानी बाइबल शब्दकोश में बताया गया है, “किसी के व्यवहार पर नज़र रखना।”