फुटनोट
b शायद सबसे पहले उन लोगों को ज़िंदा किया जाएगा जिनकी मौत आखिरी दिनों में हुई होगी। फिर शायद उन लोगों को ज़िंदा किया जाएगा जो उनसे कुछ वक्त पहले जीए थे। इस तरह एक पीढ़ी के लोग पिछली पीढ़ी के लोगों का स्वागत कर पाएँगे, जिन्हें वे अच्छी तरह जानते होंगे। हालाँकि हम यह ठीक-ठीक नहीं जानते कि किसे कब ज़िंदा किया जाएगा, लेकिन हम यकीन रख सकते हैं कि यह सब बहुत कायदे से होगा। वह इसलिए कि बाइबल में बताया गया था कि जब लोगों को स्वर्ग में ज़िंदा किया जाता, तो वह भी एक “सही क्रम में” होता।—1 कुरिं. 14:33; 15:23.