फुटनोट
a आज दुनिया में सलाह देनेवालों की कमी नहीं है। लेकिन यहोवा हमें जो बुद्धि देता है, वह उनकी सलाह से कहीं बढ़कर है। नीतिवचन की किताब में एक दिलचस्प बात लिखी है। वह यह कि सच्ची बुद्धि चौराहों पर पुकारती है। इस लेख में हम जानेंगे कि इसका क्या मतलब है। हम यह भी जानेंगे कि हम बुद्धिमान कैसे बन सकते हैं, क्यों कुछ लोग यहोवा की बुद्धि-भरी बातों पर कान नहीं लगाते और अगर हम यहोवा की बातों पर ध्यान दें, तो हमें क्या फायदा होगा।