फुटनोट
b तसवीर के बारे में: जिस तरह एक टोप सैनिक के सिर की हिफाज़त करता है और एक लंगर जहाज़ को सँभाले रखता है, उसी तरह हमारी आशा हमारी सोच की हिफाज़त करती है और मुसीबतें आने पर हमें सँभाले रहती है। एक बहन यहोवा से प्रार्थना कर रही है और उसे पूरा यकीन है कि वह उसकी सुन रहा है। एक भाई इस बारे में सोच रहा है कि यहोवा ने किस तरह अब्राहम से किया वादा पूरा किया। एक और भाई सोच रहा है कि यहोवा ने उसके लिए क्या-क्या किया है और उसे कितनी आशीषें दी हैं।