फुटनोट
a कभी-कभी इसराएल के गोत्रों ने आपस में ही युद्ध किए, लेकिन यहोवा को यह बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा। (1 राजा 12:24) पर कुछ मौकों पर यहोवा ने इन युद्धों को मंज़ूरी दी थी। वह इसलिए कि कुछ गोत्र उसके खिलाफ हो गए थे या उन्होंने कोई और गंभीर पाप किया था।—न्यायि. 20:3-35; 2 इति. 13:3-18; 25:14-22; 28:1-8.