फुटनोट
a इस लेख में हम ऐसी तीन बातों पर ध्यान देंगे जिनसे यहोवा हमारी मदद करता है ताकि हम मुश्किलें सह पाएँ और खुशी से उसकी सेवा करते रहें। हम यशायाह अध्याय 30 पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि क्यों हमें यहोवा से प्रार्थना करनी चाहिए, बाइबल का अध्ययन करना चाहिए और उन आशीषों पर मनन करना चाहिए जो यहोवा ने हमें आज दी हैं और आगे चलकर देगा।