फुटनोट
b इसका क्या मतलब है? “लाक्षणिक फिरदौस” एक फिरदौस जैसा माहौल है जहाँ यहोवा के सेवक महफूज़ बसे हुए हैं और साथ मिलकर यहोवा की उपासना करते हैं। इस लाक्षणिक फिरदौस में “खाने” की भी कोई कमी नहीं है। आज हमारे पास बहुत सारे प्रकाशन हैं जिनमें बाइबल की सच्चाइयाँ बतायी गयी हैं और झूठे धर्मों की कोई भी बात नहीं है। हमारे पास ऐसा काम भी है जिसे करने से हमें खुशी मिलती है। हम परमेश्वर के राज की खुशखबरी का प्रचार करते हैं। इस फिरदौस में जो भी रहते हैं, उनका यहोवा के साथ एक अच्छा रिश्ता है और उनके बीच शांति है। सभी एक-दूसरे की मदद करते हैं, ताकि मुश्किलें आने पर हर कोई धीरज रख पाए और खुश रहे। पर कौन इस लाक्षणिक फिरदौस में बस सकता है? वही जो सही तरीके से यहोवा की उपासना करता है और उसकी तरह बनने की कोशिश करता है।