फुटनोट
d मूसा के कानून के हिसाब से अगर किसी परिवार के मुखिया को किसी जानवर का गोश्त खाने के लिए उसे हलाल करना था, तो उसे उस जानवर को पवित्र-स्थान में ले जाना था। लेकिन अगर किसी का घर पवित्र-स्थान से बहुत दूर होता, तो उसे पवित्र-स्थान जाने की ज़रूरत नहीं थी।—व्यव. 12:21.