फुटनोट
a पौलुस ने पहली सदी के मसीहियों से कहा था कि वे दुनिया के लोगों की सोच को खुद पर हावी ना होने दें और उनके जैसे काम ना करें। हमें पौलुस की इस सलाह को ध्यान में रखना चाहिए, क्योंकि इस दुनिया की सोच का असर हम पर भी हो सकता है। हमें लगातार खुद की जाँच करनी चाहिए और अपनी सोच बदलते रहनी चाहिए ताकि वह परमेश्वर की मरज़ी के मुताबिक हो। इस लेख में हम जानेंगे कि हम यह कैसे कर सकते हैं।