फुटनोट
a बाइबल पढ़कर हम यहोवा को और अच्छे-से जान सकते हैं और उसके करीब आ सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि बाइबल से कैसे पता चलता है कि परमेश्वर बहुत बुद्धिमान है, हमेशा न्याय करता है और हमसे बहुत प्यार करता है। यह जानने से परमेश्वर के वचन के लिए हमारी कदर और बढ़ जाएगी और हम देख पाएँगे कि बाइबल सच में यहोवा की तरफ से एक बढ़िया तोहफा है।