फुटनोट
c मरियम अकसर शास्त्र की बातों का ज़िक्र करती थी। (लूका 1:46-55) इससे पता चलता है कि वह इन्हें अच्छी तरह जानती थी। शायद यूसुफ और मरियम के पास इतने पैसे नहीं थे कि वे अपने लिए शास्त्र के खर्रे खरीद सकें। इसलिए जब सभा-घर में परमेश्वर का वचन पढ़कर सुनाया जाता होगा, तो वे बड़े ध्यान से सुनते होंगे ताकि वे बातें याद रख सकें।