फुटनोट
e मत्ती 19:4-6 भी पढ़ें जहाँ यीशु ने फरीसियों से वही सवाल किया, “क्या तुमने नहीं पढ़ा?” उन फरीसियों ने दुनिया की रचना के बारे में शास्त्र में कई बार पढ़ा होगा जब परमेश्वर ने एक आदमी और औरत को एक बंधन में बाँधा था। पर उन्होंने यह नहीं समझा कि परमेश्वर की नज़र में यह बंधन कितना खास है और इसे हलके में नहीं लिया जाना चाहिए।