फुटनोट
a यहोवा ने जो कुछ बनाया है, वह बहुत ही लाजवाब है। उसकी बनायी चीज़ें देखकर हम हैरान रह जाते हैं। फिर चाहे बेहिसाब ऊर्जा से भरा सूरज हो या एक नाज़ुक-सी कली। यहोवा की बनायी चीज़ें देखकर हम यह भी जान पाते हैं कि वह कैसा परमेश्वर है और उसमें कौन-कौन-से गुण हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि हमें क्यों समय निकालकर सृष्टि को निहारना चाहिए और ऐसा करने से हम कैसे यहोवा के और भी करीब आ सकते हैं।