फुटनोट
a बहुत-से भाई-बहनों को आज भी याद है कि जब वे छोटे थे, तो कैसे उनके मम्मी-पापा उन्हें प्रकृति की चीज़ें दिखाकर उन्हें यहोवा के बारे में बताते थे। अपने मम्मी-पापा के साथ बिताए वे पल, वे मीठी यादें वे आज भी नहीं भूले हैं। अगर आपके बच्चे हैं, तो आप उन्हें प्रकृति की चीज़ें दिखाकर कैसे समझा सकते हैं कि यहोवा में कौन-कौन-से गुण हैं? इस लेख में हम इस बारे में जानेंगे।