फुटनोट
f एक किताब से पता चलता है कि इसके काफी समय बाद एक रब्बी ने कहा, “इस दुनिया में अब्राहम के जैसे कम-से-कम 30 नेक बंदे तो होंगे ही। अगर 30 हैं, तो उनमें से दो मैं और मेरा बेटा हैं। अगर 10 हैं, तो उनमें से दो मैं और मेरा बेटा हैं। अगर पाँच हैं, तो उनमें से दो मैं और मेरा बेटा हैं। अगर दो हैं, तो वे मैं और मेरा बेटा ही हैं। और अगर सिर्फ एक है, तो वह मैं हूँ।”