फुटनोट
a क्या आपके किसी अपने की मौत हो गयी है? अगर हाँ, तो आपको यहोवा के इस वादे के बारे में सोचकर बहुत तसल्ली मिलती होगी कि एक दिन वह उसे ज़िंदा कर देगा। लेकिन आप दूसरों को कैसे बता सकते हैं कि आपको इस वादे पर यकीन है? और आप इस वादे पर अपना यकीन कैसे बढ़ा सकते हैं? इस लेख में हम इस बारे में जानेंगे। इससे हमारा यह विश्वास बढ़ जाएगा कि जिनकी मौत हो गयी है, यहोवा उन्हें ज़िंदा करेगा।