फुटनोट
a इस दुनिया में हम पर कभी-भी कोई मुसीबत आ सकती है। पर हम यकीन रख सकते हैं कि ऐसे में भी यहोवा अपने वफादार लोगों को सँभालेगा। बीते ज़माने में उसने अपने सेवकों को कैसे सँभाला? और आज वह उन्हें कैसे सँभाल रहा है? इस लेख में हम बीते ज़माने के लोगों और हमारे दिनों के कुछ भाई-बहनों के उदाहरणों पर ध्यान देंगे। इससे हमारा यकीन बढ़ेगा कि अगर हम यहोवा पर भरोसा रखें, तो वह हमें भी सँभालेगा।