फुटनोट
a बाइबल में बैबिलोन से इसराएल तक जानेवाले एक राजमार्ग के बारे में बताया गया है, जिसे यहोवा ने “पवित्र मार्ग” कहा। क्या यहोवा ने आज भी अपने लोगों के लिए कोई राजमार्ग तैयार किया है? जी हाँ। सन् 1919 से लाखों लोग महानगरी बैबिलोन को छोड़कर इस “पवित्र मार्ग” पर चलने लगे हैं। जब तक हमारी मंज़िल नहीं आ जाती, तब तक हम सबको इस पर चलते रहना चाहिए।