फुटनोट
a शादी का बंधन यहोवा की तरफ से मिला एक बढ़िया तोहफा है। जब एक आदमी और औरत शादी करते हैं, तो वे एक खास रिश्ते में बँध जाते हैं और एक-दूसरे के लिए प्यार ज़ाहिर कर पाते हैं। लेकिन वक्त के गुज़रते शायद एक-दूसरे के लिए उनका प्यार कम हो जाए। अगर आप शादीशुदा हैं, तो इस लेख में दिए सुझाव मानने से आप अपने साथी के लिए प्यार बढ़ा पाएँगे और अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में खुश रह पाएँगे।