फुटनोट
a बाइबल में “डर” शब्द कई बार इस्तेमाल हुआ है। कहीं पर उसका मतलब है, किसी से खौफ खाना, तो कहीं पर किसी के लिए मन में श्रद्धा होना या किसी का गहरा आदर करना। इस लेख में हम जानेंगे कि हम कैसे परमेश्वर का डर मान सकते हैं ताकि उसकी सेवा करते वक्त हम हिम्मत से काम लें और उसके वफादार रहें।