फुटनोट
a मसीहियों को अपने दिल में परमेश्वर के लिए सही किस्म का डर पैदा करना चाहिए। इस तरह हम अपने दिल की हिफाज़त कर पाएँगे और अनैतिक काम करने और पोर्नोग्राफी देखने के फंदे में नहीं फँसेंगे। इस लेख में हम नीतिवचन के अध्याय 9 पर चर्चा करेंगे, जिसमें दो औरतों के बारे में बताया गया है। एक मूर्खता को दर्शाती है और एक सच्ची बुद्धि को। इस अध्याय पर चर्चा करने से हमें आज भी फायदे होंगे और भविष्य में भी।