फुटनोट
a बहुत जल्द महा-संकट शुरू होनेवाला है। वह बहुत ही मुश्किल दौर होगा। उस वक्त ऐसी-ऐसी घटनाएँ घटेंगी जो अब तक नहीं घटीं। आज अगर हम धीरज रखें, भाई-बहनों से प्यार करें और उनके लिए हमारे दिल में करुणा हो, तो हम उस वक्त का सामना करने के लिए खुद को तैयार कर पाएँगे। गौर कीजिए कि पहली सदी के मसीहियों ने ये गुण कैसे ज़ाहिर किए, हम उनकी तरह कैसे बन सकते हैं और ये गुण ज़ाहिर करने से हम महा-संकट के लिए कैसे तैयार हो पाएँगे।