फुटनोट
a चाहे हमारा बपतिस्मा हाल ही में हुआ हो या हम कई सालों से यहोवा की सेवा कर रहे हों, हम सब एक मसीही के नाते और भी तरक्की करते रह सकते हैं। इस लेख में ऐसा करने के एक अहम तरीके पर चर्चा की जाएगी। वह है, यहोवा और दूसरों के लिए अपना प्यार बढ़ाना। जब हम इस लेख पर चर्चा करेंगे, तो ध्यान दीजिए कि अब तक आपने इस मामले में किस हद तक तरक्की की है और आप आगे कैसे तरक्की कर सकते हैं।