फुटनोट
b दानियेल ने शायद तीन वजहों से बैबिलोन के लोगों का खाना खाने से इनकार कर दिया था: (1) वह शायद ऐसे जानवरों का माँस था जिन्हें मूसा के कानून में खाने से मना किया गया था। (व्यव. 14:7, 8) (2) शायद उन जानवरों का खून अच्छी तरह बहाया नहीं गया था। (लैव्य. 17:10-12) (3) उसे खाना झूठे देवताओं की उपासना करने के बराबर माना जा सकता था, क्योंकि वहाँ अकसर जानवरों को पहले झूठे देवी-देवताओं के सामने बलिदान किया जाता था।—लैव्यव्यवस्था 7:15 और 1 कुरिंथियों 10:18, 21, 22 से तुलना करें।