a बाइबल से यह भी पता चलता है कि यहोवा “अपने नाम की खातिर” कदम उठाता है। जैसे, वह अपने लोगों को राह दिखाता है, उनकी मदद करता है, उन्हें बचाता है, उनके पाप माफ करता है और उनकी जान की हिफाज़त करता है। यह सब यहोवा अपने नाम की खातिर करता है।—भज. 23:3; 31:3; 79:9; 106:8; 143:11.