फुटनोट
a शिमशोन बाइबल का एक जाना-माना किरदार है। उसके बारे में कई नाटक लिखे गए हैं, गीत रचे गए हैं और फिल्में भी बनायी गयी हैं। लेकिन वह सिर्फ कहानियों का कोई किरदार नहीं है, वह सच में जीया था। उसे परमेश्वर पर जो अटूट विश्वास था, उससे आज हम बहुत कुछ सीख सकते हैं।