फुटनोट
a नौजवानो, यहोवा जानता है कि कई बार आपके सामने ऐसे हालात आ सकते हैं, जब शायद आपको सही काम करना मुश्किल लगे। ऐसे में आप अच्छे फैसले कैसे कर सकते हैं ताकि यहोवा आपसे खुश हो और उसके साथ आपकी दोस्ती बनी रहे? इस लेख में हम ऐसे तीन लड़कों के उदाहरणों पर गौर करेंगे, जो आगे चलकर यहूदा के राजा बने। ध्यान दीजिए कि उनके फैसलों से आप क्या सीख सकते हैं।