फुटनोट
a परमेश्वर के वचन में जो गहरी बातें बतायी गयी हैं, उनमें से एक यहोवा के महान मंदिर के बारे में है। यह मंदिर क्या है? इब्रानियों की किताब में इस मंदिर के बारे में जो बारीकियाँ बतायी गयी हैं, इस लेख में उन्हीं के बारे में समझाया जाएगा। हमारी दुआ है कि इसका अध्ययन करने से इस बात के लिए आपकी कदर बढ़ जाए कि आपको यहोवा की उपासना करने का खास मौका मिला है।