फुटनोट
b ‘सेनाओं का परमेश्वर यहोवा,’ ये शब्द हाग्गै की किताब में 14 बार आते हैं। यहूदी जब ये शब्द सुनते होंगे, तो उन्हें याद आता होगा कि यहोवा के पास बेहिसाब ताकत है और उसके पास स्वर्गदूतों की एक विशाल सेना है। ये शब्द सुनकर आज हमें भी यही बात याद आती है।—भज. 103:20, 21.