फुटनोट
e तसवीर के बारे में: एक भाई अधिवेशन में जाने के लिए काम की जगह पर अपने मालिक से छुट्टी माँगता है, पर वह मना कर देता है। फिर वह भाई यहोवा से प्रार्थना करके मदद माँगता है और मालिक से दोबारा बात करने के लिए तैयारी करता है। वह मालिक को अधिवेशन का न्यौता दिखाता है और उसे बताता है कि बाइबल में लिखी बातों को मानने से हम और भी अच्छे इंसान बन पाते हैं। मालिक को ये बातें अच्छी लगती हैं और वह भाई को छुट्टी दे देता है।