फुटनोट
f तसवीर के बारे में: दो बहनें राज प्रचारकों के लिए स्कूल में जाने की अर्ज़ी भरने से पहले प्रार्थना करती हैं। बाद में उनमें से एक को स्कूल के लिए बुलाया जाता है, जबकि दूसरी को नहीं। जिस बहन को नहीं बुलाया जाता, वह बहुत ज़्यादा दुखी नहीं हो जाती। इसके बजाय वह यहोवा से प्रार्थना करती है कि वह और ज़्यादा सेवा करने के दूसरे तरीके ढूँढ़ने में उसकी मदद करे। उसके बाद वह शाखा दफ्तर को खत लिखकर बताती है कि वह ऐसी जगह जाकर सेवा करने के लिए तैयार है, जहाँ प्रचारकों की ज़्यादा ज़रूरत है।