फुटनोट
e “भाई-बहन कैसे पेश आए?” नाम का बक्स और तसवीरें देखें। एक भाई कुछ समय से सभाओं में नहीं आ रहा था। वह राज-घर में जाने से झिझक रहा है, पर वह हिम्मत करके अंदर जाता है। वहाँ सब लोग बहुत प्यार से उसका स्वागत करते हैं और सबसे मिलकर उसे बहुत अच्छा लगता है।