फुटनोट
a वैसे तो इब्रानी शास्त्र में कहीं पर भी “प्रौढ़” शब्द नहीं आया है, लेकिन इसमें हमें प्रौढ़ बनने का बढ़ावा ज़रूर दिया गया है। जैसे नीतिवचन की किताब में बताया गया है कि हमें नादान नहीं होना चाहिए, बल्कि बुद्धिमान और समझदार बनना चाहिए।—नीति. 1:4, 5.