फुटनोट
a व्यवस्थाविवरण 23:3-6 में यहोवा का जो कानून दिया गया है, उसके हिसाब से अम्मोनी और मोआबी लोग इसराएल की मंडली का हिस्सा नहीं बन सकते थे, यानी वे कानूनी तौर पर इसराएल राष्ट्र के सदस्य नहीं हो सकते थे। लेकिन इन परदेसियों को परमेश्वर के लोगों के साथ मेल-जोल रखने या उनके बीच रहने की मनाही नहीं थी। इंसाइट ऑन द स्क्रिप्चर्स, भाग 1, पेज 95 पढ़ें।