फुटनोट
d तसवीर के बारे में: महानगरी बैबिलोन का नाश हो चुका है। एक औरत जिसने यहोवा की सेवा करना छोड़ दिया था, याद कर रही है कि उसने इस बारे में सीखा था। वह पश्चाताप करती है और अपने मम्मी-पापा के पास लौट आती है जो यहोवा के साक्षी हैं। अगर आगे चलकर किसी के साथ ऐसा होता है, तो हम अपने पिता यहोवा की तरह उस पर दया करेंगे, हमदर्दी दिखाएँगे और खुशी मनाएँगे कि वह यहोवा के पास लौट आया है।