फुटनोट
b 1919 में शुद्ध उपासना बहाल की गयी। इस बारे में यहेजकेल 37:1-14 और प्रकाशितवाक्य 11:7-12 में भी बताया गया था। यहेजकेल ने बताया था कि एक लंबे समय तक कैद में रहने के बाद सभी अभिषिक्त मसीही फिर से यहोवा की शुद्ध उपासना करेंगे। और प्रकाशितवाक्य में बताया था कि अभिषिक्त मसीहियों के एक छोटे समूह को जो अगुवाई ले रहा था ज़िंदा किया जाएगा। असल में इन भाइयों को बिना किसी जुर्म के जेल में डाल दिया गया था जिस वजह से कुछ समय के लिए उनका काम ठप्प पड़ गया था। इस तरह उन्हें मानो मार डाला गया था। लेकिन फिर उन्हें ज़िंदा किया गया और 1919 में “विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास” ठहराया गया।—मत्ती 24:45; सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल! किताब का पेज 118 पढ़ें।