फुटनोट
b बाइबल में बताया है कि कुछ लोगों को अपने पापों की माफी नहीं मिल सकती। इसका यह मतलब नहीं कि उनका पाप माफी के लायक नहीं, बल्कि उनका रवैया गलत है। वे हमेशा यहोवा के खिलाफ काम करते हैं और खुद को बदलना नहीं चाहते। सिर्फ यहोवा और यीशु ही तय कर सकते हैं कि एक व्यक्ति को अपने पापों की माफी मिलेगी या नहीं।—मर. 3:29; इब्रा. 10:26, 27.